पूरा देश हमारे मेहनती वैज्ञानिकों, केमिस्ट एवं शोधकर्ताओं की योग्यता, दृढ़ निश्चय व अथक परिश्रम को नमन करता है जिन्होंने निरंतर कठोर परिश्रम कर रिकॉर्ड समय में कोरोना से लड़ने के लिए भारत में टीके का अविष्कार किया।
पूरा देश उनका ऋणी है और हमें भारत के इन वैज्ञानिकों पर गर्व है।