CongressFollow
किसान आंदोलन को खत्म करवाने के लिए पूरी तरह बेशर्मी पर उतर आई है मोदी सरकार। #मोदी_राजधर्म_निभाओ
आज़ादी के 73 सालों में यह पहला मौका है जब कोई सरकार लाल किले जैसी राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा करने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। BJP करीबी व मोदी-शाह के चेले दीप सिद्धू की पूरे समय लाल किले में मौजूदगी, इस उपद्रव में मौजूदगी, किसान आंदोलन को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश है!
सालभर के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी बार हुई हिंसा को रोक पाने में बुरी तरह विफल रहने वाले श्री अमित शाह को बगैर देरी के गद्दी छोड़नी चाहिए! यदि मोदी जी अब भी उन्हें बर्खास्त नहीं करते तो साबित हो जाएगा कि श्री अमित शाह से इस पूरे हिंसा में देश के PM की प्रत्यक्ष मिलीभगत है
एक व्यक्ति की कुछ 'खास' तस्वीरों ने किसान आंदोलन को बदनाम करने वाले साजिशकर्ताओं को बेनक़ाब कर दिया।
Thank you Kerala for your warm welcome to Shri @RahulGandhi today. Like Rahul ji said, we will build a manifesto that will capture the imagination of the people of Kerala.