CongressFollow
भाजपाई मंत्र : किसानों को तड़पाना, चीन को जमीन का नजराना।
किसानों को बेवकूफ बनाने की मोदी सरकार की हर साजिश नाकाम होती जा रही है, क्योंकि देश का अन्नदाता अब जाग चुका है|
मोदी जी, देश का किसान जाग चुका है। आप कब जागेंगे ? देशभर में 147 अन्नदाताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। किसान संगठनों द्वारा सरकार की लॉलीपॉप ठुकरा देना उनके जाग उठने का बिगुल है। फिर मत कहना, बताया नहीं। #Farmer #किसान_आंदोलन
जो समझ रही है सत्ता, किसान को कमजोर। हक लिए बिना वो नहीं जाएगा कहीं ओर।।
प्रवासी मजदूरों पर डंडे चलवाने तथा पैदल घर जाने को मजबूर करने वाली योगी सरकार की तारीफ कर क्या साबित करना चाहते हैं पीएम मोदी।