image

1 नवंबर 2009: रायबरेली: : रायबरेली-अमेठी में भले ही केंद्रीय योजनाओं में राज्य सरकार लाख टांग अड़ाए लेकिन केंद्र सरकार यहां अपनी तरफ से मदद देने में कोई कोताही नहीं बरत रही। इस बार जिले में इंदिरा आवास का आबंटन बढ़ाकर दो गुना कर दिया गया है। इस योजना से बड़े पैमानों पर गरीब बेघरों की एक अदद छत की आस पूरी हो पाएगी।

 

 

गरीब तबके के लोगों को आवास मुहैया कराने की ये महात्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी के निधन के पांच साल बाद शुरु की गई थी। सन् 1988-89 में जब ये योजना शुरु हुई थी जो इसके तहत 10 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती गई सरकार ने योजना राशि बढ़ाकर साढ़े बारह हजार, बीस हजार, पचीस हजार और अब 35 हजार रुपये कर दी। इससे गरीबों को बड़ी राहत मिली।

हाल के वर्षों में अगर जिले में इंदिरा आवास के आवंटन के आंकड़ों पर गौर करें तो ये सलाना तीन से चार हजार परिवारों को मिलता रहा है। पिछले साल तकरीबन साढ़े चार हजार इंदिरा आवासों का आवंटन हुआ था जबकि इस साल इसे बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस साल लगभग 8879 आवास आवंटित किए हैं। ये आवास गरीबों के साथ-साथ उन लोगों को भी आवंटित किए जाते हैं जो प्राकृतिक आपदा की चपेट में आते हैं।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इस बार दो किश्तों में आवंटन मिला है। पहला आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में और दूसरा नए वित्तीय वर्ष में मिला है। इसलिए आवंटन दोगुना हो गया है।