रायबरेली। गाजीपुर जिले के ग्राम पारा पोस्ट चौराबोझ निवासी ५२ वर्षीय मुन्नीराम की साइकिल यात्रा गाजीपुर से १० जून को शुरू हुई। वह वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, छत्रपति शाहूजी महराज नगर जिला होता हुआ रायबरेली पहुंचा। साइकिल में राशन बांधे आगे बढ़ रहा यह सामाजिक कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहा है, जहां वह प्रधानमंत्री से मिलेगा। गाजीपुर से दिल्ली तक साइकिल यात्रा पर निकले सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नीराम रविवार को यहां पहुंचे। सोमवार को वह डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने के बाद अगले पड़ाव की ओर निकल जाएगा। अपनी २७ सूत्रीय मांगों में उसने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता दी है। रायबरेली में सोमवार को डीएम से मिलने के बाद लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों का भ्रमण करते हुए दिल्ली जाएगा। मुन्नी राम ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते वह देश की एकता एवं अखंडता के लिए साइकिल यात्रा पर निकला है। अपने जिले की समस्याओं को लेकर भी आवाज उठाई। अब किसानों की बीज, खाद समय से उपलब्ध कराने, किसानों और शिक्षित बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने के अलावा गाजीपुर की कई समस्याओं को अपने मांगपत्र में शामिल किया है।