रायबरेली,  पतंजलि योग समिति रायबरेली का अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। अनशन में समस्त जनपद वासियों से बाबा रामदेव के आंदोलन को सफल बनाने के लिए एक मंच पर आने की अपील की गई। अनशन की शुरुआत सुबह पांच बजे योग कक्षा से शुरु हुई। अनशन के दौरान सेवानिवृत्त डीजीपी श्रीश चंद्र दीक्षित ने कहा कि पुलिस का काम आम जनमानस की रक्षा करना है न कि सोते हुए मासूमों पर लाठी और आसूं के गोले बरसाना। उन्होंने आंदोलन समर्थकों पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की और पुलिस को नागरिकों के संरक्षण की सलाह दी। रायबरेली लोगो ने कहा कि रायबरेली की भूमि ऋषियों की तपोभूमि है। उन्होंने बाबा रामदेव के अपमान का बदला लेने के लिए ऋषि पुत्रों से आगे आने का आह्वान किया। लोगो ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं देश प्रेमी व देश द्रोही। समस्त देश प्रेमी एक मंच पर एकत्र होकर भ्रष्टाचारी देशद्रोहियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने में सहयोग करें।