रायबरेली, जिले में लोक निर्माण विभाग की ओर से चार सड़क मार्गो का निर्माण कार्य होना है। इनमें बछरावां से शिवगढ़, बछरावां से महराजगंज, रायबरेली से परशदेपुर और मुंशीगंज से डलमऊ शामिल हैं। इन सभी सड़को की लागत सौ करोड़ रुपये हैं। फिलहाल विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक तीन सड़को का टेंडर तक नहीं पास हो पाया है। केवल महराजगंज से बछरावां तक की रोड का टेंडर हो पाया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो सब कुछ उच्च स्तर पर ही तय होता हैं। हम लोग तो केवल आदेशों का पालन करते हैं। ऐसी दशा मे सड़को की हालत कैसे सुधरेगी । यह बताने की जरूरत नही हैं।
शुरू नही हो सका एनएच 24 बी के चौड़ीकरण का काम
लखनऊ-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 बी फोर लेन का बनना हैं। सड़क के चौड़ीकरण के लिये तीन माह पूर्व ही केंद्रीय सड़क अनुदान निधि से करीब 70 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो सड़क के निर्माण कार्य के लिये टेन्डर भी उठा दिया गया हैं। लेकिन विभागीय लापरवाही का हाल यह हैं कि अभी सड़क के निर्माण की प्रकिया शुरू नही हो सकी हैं। सड़क की कुल लम्बाई 180 किलोमीटर है। पहले चरण में केवल अस्सी किलोमीटर तक सड़क चौड़ी होनी हैं। प्रथम चरण में लखनऊ के तेली बाग से रायबरेली के मुंशी गंज तक सड़क फोर लेन की होनी हैँ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सहायक अभियंता वीपी मिश्र का कहना है कि जिले में इस समय कोई काम नही हैं। इस वजह से जिले के सभी कर्मचारियों को दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के एई देवेन्द्र मनी का कहना हैं कि चार सड़कों का निर्माण कार्य होना हैं। इसमें एक का टेंडर पास हो गया हैं। जबकि तीन सड़को का टेंडर उठना बाकी हैं।