रायबरेली। जिले में विद्युत सुधार कार्य के लिए एपीडीआरपी योजना में सुधार कार्य के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए हैं। इसके बावजूद नागरिकों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। घोसियाना, किला बाजार, कहाराें का अड्डा, तेलियाकोट, कृष्णा नगर, विकास नगर कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां काफी संख्या में लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन ने कड़े कदम उठाए हैं। अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा, जो कम लोड में अधिक बिजली खर्च कर रहे हैं। वहीं कटिया डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिलेभर में बिजली की बढ़ती खपत और अवैध तरीके से उपयोग कर राजस्व को चूना लगाने वाले लोगों के खिलाफ कॉरपोरेशन ने सख्त तेवर अख्तियार किए हैं। करीब ६० फीसदी ऐसे लोग हैं, जो कम लोड में एसी और कूलर चला रहे हैं। वहीं शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज खानापूरी ही की गई है, नागरिकों को तार टूटने व लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लगभग तीन लाख आबादी वाले शहर में छोटे-बड़े पांच सौ से अधिक ट्रांसफार्मर लगे हैं। आए दिन किसी न किसी मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जलता रहता है। लेकिन इस बार विभाग की इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना है।