रायबरेली। बुधवार की रात चंद्र ग्रहण के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। बुधवार की रात लोग घरों में जल्दी पहुंच गए, क्योंकि चंद्रग्रहण होने वाला था। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त लोगों ने चंद्रग्रहण को लेकर पल-पल की जानकारी ली। गुरुवार को भोर होते ही काफी लोग गंगा स्नान के लिए निकल पड़े। एक दिन पहले ही जेठ मास की पूर्णिमा होने के कारण काफी श्रद्धालु गंगा तटों पर ही डेरा डाले थे। गुरुवार को सुबह स्नान कर पूजन किया और दान पुण्य किया। इसके लिए गुरुवार को जिलेभर के गंगा तटों पर जमावड़ा रहा। सबसे ज्यादा लोग डलमऊ के गंगा तट पर दिखे। इसके अलावा गोकना और गेगासों में भी गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे। डलमऊ प्रतिनिधि के मुताबिक, किला घाट, सड़क घाट, रानी शिवाला घाट, पथवारी घाट, पक्का घाट, संकट मोचन घाट, बारूदा घाट समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का मजमा लगा। सुबह होते ही स्नान शुरू हुआ। मुराईबाग चौराहे पर रेलवे क्रासिंग बंद होने से कई बार जाम लगा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन भी किया। ऊंचाहार प्रतिनिधि के मुताबिक, गोकना स्थित गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसी तरह लालगंज क्षेत्र के गेगासों गंगा तट पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इसके बाद भक्तों ने दान पुण्य किया और मंदिरों में पूजा भी की।